जमालपुर महमदपुर के ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 7, 2022

जमालपुर महमदपुर के ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक को किया सम्मानित

बीआरसी मथेला पर एक दिवसीय शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां। बीआरसी मथेला पर सोमवार को आयोजित शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह यादव और यहीं के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी और बीडीओ चहनियां शशिकांत पांडेय द्वारा बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

   खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लॉक के दस ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के छात्र-छात्राओं में बेहतरीन शिक्षा के उन्नयन, जोड़, घटाना, गुणा, भाग आदि शिक्षण कार्य मे गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन और विद्यालय के पठन पाठन के अच्छे माहौल को देखते हुए चयन कर सम्मानित किया गया। 

   इस अवसर पर ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हमारे गांव और उसके विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का शैक्षिक विकास हो। इसके लिए मेरी तरफ से हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हम लोग बच्चों को इस प्रकार तैयार कर रहे हैं कि वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनने के साथ ही अपना कैरियर भी बना सकें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad