मातृभुमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय वाराणसी द्वारा 8 मरीजों का फेको विधि से हुआ निःशुल्क आपरेशन एवं फोल्डेबल लेन्स का हुआ प्रत्यारोपण
वाराणसी मानवता ही धर्म है। मानवता यानी हम सब एक हैं,एक ही ईश्वर के बच्चे है, इस भाव से जीना। सभी के प्रति दया और क्षमा का भाव रखना। सभी के मंगल और हित में कार्य करना। इससे बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं है।ये बातें कही इनकमटैक्स कमिश्नर शशांक ओझा जी ने। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नियमित लगने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का। शिविर में देश के जाने माने नेत्र चिकित्सक डा.आर.के ओझा ने सभी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। आभार सुश्री रीता पाण्डेय ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से डिप्टी डायरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय,डा.जतिन, संजय ओझा, अवधेश ओझा, प्रवीण नागर, विवेक राय, बबलू, सुमंत कुमार मौर्य, राजेश सिंह,आर.के सिंह, रमेश श्रीवास्तव इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment