गंगापुर में काशी नरेश के नाम से मुख्य द्वार व उनकी प्रतिमा लगाने का लिया संकल्प
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर में शनिवार को पूर्व काशी नरेश महाराजा डॉक्टर विभूति नारायण सिंह जी के 96 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के दिशानिर्देशन में प्रभारी डॉक्टर नंदू सिंह तथा किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने संयुक्त रूप से राजा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 96 वां जन्मदिन मनाया।उक्त अवसर पर डॉक्टर नंदू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व काशी महाराज नरेश डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की सनातन धर्म के प्रति गंभीर आस्था थी। उन्होंने धर्म और संस्कृति के लिए अमूल्य योगदान किए। मुख्य वक्ता विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि पूर्व काशी नरेश आधुनिक भारत के कर्ण थे यह महादेव के रूप में जन-जन के हृदय में वास करते थे इनकी झलक मात्र होने पर काशी की जनता हर हर महादेव का नारा लगाने लगती थी इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहरी रूचि के कारण उनके ही प्रेरणा से उनके सुपुत्र डॉ अनंत नारायण सिंह द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों के शिक्षा के विकास के लिए गंगापुर एवं भैरव तालाब में लगभग 52 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराया। जिस पर डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर एवं महाराजा बलवंत सिंह कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भैरव तालाब सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। इनके नाम से गंगापुर में मुख्य द्वार तथा उनकी प्रतिमा लगाने का संकल्प भी लिया गया।इस पावन अवसर पर विनय शंकर राय मुन्ना, गगन प्रकाश यादव, डॉ रमेश चंद्र मिश्रा, डॉ लक्ष्मी नारायण ,डॉ राजेश कुमार, डॉ गौरव दुबे, डॉ सुमित घोष सहित महाविद्यालय के अध्यापक गण व छात्र शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment