09 नवम्बर से शुरू होगा मतदाता पुनरीक्षण अभियान - राकेश रौशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 5, 2022

09 नवम्बर से शुरू होगा मतदाता पुनरीक्षण अभियान - राकेश रौशन

भारत निर्वाचन आयोग ने 12, 20, 26 नवम्बर और 04 दिसम्बर को घोषित की विशेष अभियान की तिथियां

चन्दौली चहनियां। भारत निर्वाचन आयोग आगामी 09 नवम्बर से मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशित करेगा। इसी दिन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत होगी, जिसके तहत मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम में संशोधन, नाम जुड़वाने या हटवाने की सुविधा होगी।। यह जानकारी जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव दी है।

    स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने आगे बताया कि 09 नवंबर से 04 दिसम्बर 2022 तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने या हटाने का कार्य  अभियान चलाकर किया जाएगा। आयोग ने इसके लिए 12, 20, 26 नवंबर और 04 दिसम्बर को अभियान की विशेष तिथि घोषित की है, इस दिन बीएलओ मतदाताओं से अपने बूथ पर दावे और आपत्तियां लेंगे। श्री रौशन ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो रही है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

    श्री रौशन ने आगे बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में जनपद भर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग, महिला, थर्ड जेंडर एवं युवा मतदाताओं को जोड़ा जा सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad