शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक व उप जिलाधिकारी ने शिक्षकों को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 5, 2022

शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक व उप जिलाधिकारी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- शिक्षक दिवस के अवसर पर आराजी लाइन्स  ब्लाक संशाधन केंद्र राजातालाब के सभागार में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान प्रोजेक्टर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री के संबोधन व कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल 'नीलू' व विशिष्ट अतिथि राजातालाब एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी व अध्यक्षता कर रहे आराजीलाइन्स के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा.महेंद्र पटेल ने सेवानिवृत्त शिक्षक शकुंतला देवी, राजकुमारी देवी, अशोक कुमार गुप्ता, धीरेंद्र उपाध्याय, रविन्द्र कुमारी सिंह को अंगवस्त्रम, गीता की पुस्तक व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक राकेश कुमार, धीरज सिंह , जिलेदार सिंह, मीना देवी, शशिकला, जितेंद्र श्रीवास्तव, समर बहादुर सिंह, पुरेन्दर पांडेय, कमला, पूनम समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विधायक ने मीडियाकर्मी शैलेन्द्र सिंह 'पिन्टू' व त्रिपुरारी यादव को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन जीने की कला शिक्षक ही सिखाते हैं।शिक्षक सदैव समाज व राष्ट्र की सेवा करता रहता हैं।इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।कंपोजिट विद्यालय, गंगापुर की बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की।संचालन अरविंद तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजीलाइन शशिकांत श्रीवास्तव व अरविंद सिंह 'भाई जी' ने किया।इस अवसर पर अरविंद सिंह, श्यामनारायण सिंह, सुनील सिंह, सुरेश सिंह, चंद्रप्रकाश, विश्वास पांडेय, आनन्द सिंह, चन्द्रमणि पांडेय, विवेक यादव, राजदेव राम, सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र, विवेक, तबन्ना बेगम समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad