स्वयंसेवी संस्थाओं ने दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार में बांटी राहत सामग्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 2, 2022

स्वयंसेवी संस्थाओं ने दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार में बांटी राहत सामग्री

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया - गंगा में आये विनाशकारी बाढ़  के चलते गंगा किनारे रहने वाले लोगों  को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर पानी में डूब जाने के कारण बहुत सारे लोग बेघर हो गए है।गंगा के किनारे के गाँव के लोगों की हालत काफी खराब हो गयी है। खेत डूब जाने की वजह से उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्था लोक समिति,साझा संस्कृति मंच व विश्व ज्योति जनसंचार समिति ने बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिये  सामने आये है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित शाहंशाहपुर गाँव में 50 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामाग्री वितरित किया। इस दौरान राशन के साथ ही लोगों में बिमारी से बचाव के लिये साबुन हैण्डवाश वितरण करके साफ सफाई व बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संस्था द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है।  राशन किट में एक परिवार को आटा, चावल, दाल,बोतलबन्द पानी,ब्रेड,साबुन हैण्डवाश,माचिस,कैंडिल,चना,लाई  नमक, आदि का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर मुकेश झंझरवाल,प्रणय सिंह, प्रमोद,फादर आनन्द, नन्दलाल मास्टर,सिस्टर एशली, सिस्टर फिलो, अनीता,सोनी,सरोज, मैनब,फादर प्रवीण,फादर एंटो,सुरेन्द्र, अजयपाल,सुजीत, हरिप्रसाद सिंह,मास्टर,बसन्त यादव,कन्हैया लाल,विनीत सिंह, एंव अन्य वालंटियर मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad