रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नेहरू तथा उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को शाहंशाहपुर गांव स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटरमीडिएट कालेज में बाढ़ से प्रभावित होकर जनपद मिर्जापुर के कई ग्रामसभाओं से आए हुए ग्रामीणों का आश्रय, भोजन और पशुओं को चारा उपलब्ध कराकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा मरूई,जख्खिनी,सिहोरवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा बाढ़ चौकी पर संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों का हर संभव पूरा मदद करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर पशुपालन अधिकारी डा.वेदप्रकाश, प्रह्लाद सिंह, रामविलास पटेल, दीपक सिंह, शिवधनी पटेल, स्वतंत्र, मनीष, वकील समेत अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment