वामपंथी दलों के मंडलीय सम्मेलन में लाल झंडे से पटा शास्त्री घाट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 9, 2022

वामपंथी दलों के मंडलीय सम्मेलन में लाल झंडे से पटा शास्त्री घाट

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-वामपंथी दलों द्वारा आयोजित मंडलीय सम्मेलन गुरुवार को जिला कचहरी के पास शास्त्री घाट पर संपन्न हुआ ।सम्मेलन में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और शास्त्री घाट लाल झंडे से पट गया । सम्मेलन को सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एम एल के प्रदेश महासचिव ने संबोधित किया। सीपीएम प्रदेश महासचिव डॉ हीरालाल ने कहा कि आज जहां एक तरफ जनता के जीवन- जीविका पर भाजपा की मोदी सरकार जबरदस्त हमला कर रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय संविधान और लोकतंत्र पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है । 2014 में महंगाई, बेरोजगारी कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई को आसमान पर चढ़ा दिया और बेरोजगारी को भयानक स्थिति में पहुंचा दिया । यह पहली सरकार है जिसने दूध, दही, आटा, चावल पर टैक्स लगाया है । आमदनी दोगुनी होने के बजाय घट गई किंतु अडानी की आमदनी 46 गुना बढ़ गई ।उन्होंने कहा कि भाजपा कि मोदी व योगी सरकारी जन विरोधी व संविधान विरोधी है, इन्हें पराजित करना आज की सबसे बड़ी मांग है।                      

सीपीआई के प्रदेश महासचिव डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि बुलडोजर केवल गरीबों और अल्पसंख्यकों पर चलाया जा रहा है । दबंग और भाजपा समर्थक माफिया सुरक्षित हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और 2024 में जनता सबक सिखाएगी ।भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि योगी सरकार धुआंधार तरीके से गरीबों को उजाड़ रही है । कम्युनिस्टों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है ।वामपंथी ताकते इसका समुचित जवाब देगी ।              संचालन 3 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल कामरेड नंदलाल पटेल सीपीएम, कामरेड जयशंकर सिंह सीपीआई, कामरेड अमरनाथ राजभर भाकपा माले ने किया। सम्मेलन में देवाशीष, मिठाई लाल, शंभू नाथ यादव, गुलाबचंद, विजय बहादुर सिंह, श्याम लाल पटेल, शिव बहादुर पटेल, जय शंकर पांडे,अरविंद राज स्वरूप, अनिल कुमार सिंह, रामजन्म यादव ने विचार व्यक्त किए । अंत में 19 सूत्री मांग पत्र एसीएम चतुर्थ के द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा गया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad