छापेमारी को लेकर प्राइवेट चिकित्सकों ने रोहनिया विधायक को सौंपा मांग पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 7, 2022

छापेमारी को लेकर प्राइवेट चिकित्सकों ने रोहनिया विधायक को सौंपा मांग पत्र

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-प्राइवेट मेडिकल चिकित्सकों के खिलाफ चल रही लगातार छापेमारी की कार्यवाही को बंद करने के संबंध में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता तथा पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने मोहनसराय कनेरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को मांग पत्र दिया। डॉ राम मनोहर लोहिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश के 20 लाख प्रैक्टिशनर डॉक्टर को स्वास्थ्य मित्र का दर्जा देकर प्राथमिक उपचार की मान्यता दिया जाए तथा अन रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनरों को प्रशिक्षण दिया जाए और आरएमपी रजिस्ट्रेशन को पुनः दिया जाय,आयुर्वेद वैद्य विशारद व इलेक्ट्रो होमियो चिकित्सकों को मान्यता दिया जाय व अनुभवी व शहरी ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र बनाया जाय। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सको ने लोगों की जान बचाई और आज उन्हीं के ऊपर वाराणसी सीएमओ द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं। लेकिन कल के लिए अगर कोई आपदा आती है तो फिर यही ग्रामीण चिकित्सक उनकी जान बचाने के लिए खड़े होंगे। ऐसी स्थिति में पूर्वांचल किसान यूनियन की मांग है कि छापेमारी तत्काल बंद हो नहीं तो हजारों की संख्या में ग्रामीण डॉक्टर धरना देने को बाध्य होंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad