वाराणसी में बिहार लेलिन जगदेव प्रसाद के शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

वाराणसी में बिहार लेलिन जगदेव प्रसाद के शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी

 

वाराणसी पत्तू लाल वर्मा का कटरा, हरहुआ बाजार, वाराणसी पर मेवा लाल(कवि)की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसका संचालन पत्तू लाल वर्मा ने किया।विचार गोष्ठी मे भाग लेने वालों में रामजी वर्मा(राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अर्जकसंघ), चन्द्र बली पटेल(उपाध्यक्ष, अर्जकसंघ उ.प्र.),विन्धेश्वरी प्रसाद(जिला कोषाध्यक्ष),अखिलेश कुमार(जिला अध्यक्ष),जगत नारायण कश्यप(पूर्व जिला अध्यक्ष),राजू पटेल,संदीप पटेल, हीरा लाल,शिव शंकर लाल, संन्तू दादा,लक्ष्मण वर्मा,विष्णु प्रसाद, डा.ऋषि नारायण सिंह आदि लोगों ने जगदेव बाबू के जीवन कार्य शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप बिहार में गरीब और सर्वहारा वर्ग के मसीहा थे।पूँजीवादी सत्ता, जमींदारों और ब्राह्मण वादियों द्वारा आर्थिक, मानसिक और सामाजिक शोषण के खिलाफ मजदूरों, किसानों व गरीबों के आवाज को गोली लगने तक उठाते रहे।अन्याय के बिरोध मे जब भी आवाज उठाते थे तो उनके पीछे हजारों नहीं, बल्कि लाखों की भीड़ निकल पड़ती थी।आज भी विहार लेलिन जगदेव प्रसाद के विचार, आचार की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है।अन्त मे कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे मेवा लाल ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad