रिपोर्ट-रितिक भारती
चन्दौली इलिया निवासी लालजी को घास काटते वक्त किसी जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें झाड़-फूंक के लिए खोजापुर सती माई के स्थान पर ले गए जहां उनको आराम नहीं मिल सका, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाये जहां उनका इलाज किया गया। डॉ निशांत का कहना था कि अब लाल जी की हालत सामान्य है।बताया गया कि परिजनों द्वारा बगैर समय व्यर्थ किए चिकित्सक के पास आने से उनकी जान बच गई। परिजनों ने डॉक्टर के कार्य कि प्रशंसा की है।
No comments:
Post a Comment