रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-ग्रामीण क्षेत्र के राजातालाब ,बीरभानपुर, पयागपुर, असवारी, पनियरा, भवानीपुर, जक्खिनी, शाहंशाहपुर, चंदापुर, काशीपुर,रमसीपुर,रामपुर ,गंगापुर,मोहनसराय ,शहावाबाद, बच्छाव, करसड़ा इत्यादि गांवो के मुस्लिम भाइयों ने रविवार की सुबह मस्जिद तथा ईदगाह में नमाज अदा करने के उपरांत आपस में एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व को मनाया। बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश चंद्र द्विवेदी तथा सीओ सदर अखिलेश राय के साथ-साथ रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा तथा राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष ने क्षेत्र में पुलिस दल के साथ भ्रमण किया।
No comments:
Post a Comment