बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु किया निर्देशित
चंदौली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वृंदावन नौगढ़ का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से शिक्षा, भोजन की गुणवत्ता एवं रहने की मुकम्मल व्यवस्था की जानकारी। जिलाधिकारी ने छात्राओं से पूछा कि मीनू के अनुसार भोजन स्वादिष्ट बनता है इस पर छात्राओं ने गुणवत्तापूर्ण एवं समय-समय पर मिलने की जानकारी दी। छात्राओं द्वारा शुद्ध पेयजल नही मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल पेयजल का प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए दिए। विद्यालय में समुचित प्रकाश हेतु सोलर बैटरी आदि का प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिए। परिसर में नियमित रूप से पर्याप्त साफ-सफाई एवं मीनू के अनुसार छात्राओं को भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद इत्यादि गतिविधियां भी कराई जाये। जिलाधिकारी ने इस दौरान किचन रूप, क्लास रूम, छात्रावास परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment