संस्कार भारती द्वारा ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का हुआ भव्य समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 3, 2022

संस्कार भारती द्वारा ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का हुआ भव्य समापन

                       

रिपोर्ट-ए.आर यादव

चन्दौली पीडीडीयूनगर अग्रवाल सेवा संस्थान में शनिवार की देर रात संस्कार भारती द्वारा ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का भव्य समापन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  जिला जज रहे ज्योति कुमार त्रिपाठी जी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यशाला में शुभकामना कान्वेंट स्कूल और विद्या भारती स्कूल के 125 बच्चों ने भाग लिया और अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया ।इसमे बच्चों ने पृथ्वी के दोहन पर व प्लास्टिक से होने वाले नुकशान से बचने के लिए नाटक का मंचन किया ।प्रशिक्षक राजेश यादव जी के निर्देशन में कथक में बच्चियों ने बहुत अच्छा नृत्य किया ।वहीं तबले पर दादा का साथ मारुति नन्दन ने दिया और बच्चों ने संस्था का धेय्य गीत प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया ओर उनको अच्छे अच्छे  टिप्स देकर प्रोत्साहित किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि 

जगदीश जी (जिला प्रचारक राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ)डॉक्टर ओ पी सिंह जी(नीमा चकिया अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता नीमा)श्रीमती उर्मिला सिंह जी(प्रधानाचार्य- रामकृष्ण विद्या बालिका इंटर कॉलेज) ने अपने अपने विचार प्रकट किए और बच्चों को पुरस्कार वितरित किया ।वहीं कार्यक्रम में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत CJM श्याम बाबू साहब व जूनियर डिविजन जज विभांसु सुधीर साहब ने लोगों को उनके अधिकारों की काफी जानकारी दी और संस्था को भी सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।वहीं कार्यक्रम में श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  सतीश कुमार जिन्दल ने जिला चन्दौली के दो उदयीमान  दिव्यांग खिलाड़ियों जिन्होंने अपने टैलेंट से भारत ए टीम में जगह बनाकर चंदौली जिले का नाम रोशन किया चंदन कुमार सिंह व वसीम खान को संस्था का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।उन्होंने पूरे समय सहयोग करने वाले  सुनील केसरी जी का धन्यवाद किया। कहा कि  सुनील केसरी जी व अन्य सभी प्रशिक्षक कलाकारों के सहयोग का ही नतीजा रहा कि कार्यक्रम में चार चांद लग गए। विशिष्ट अतिथि नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे प्रतिवर्ष इस आयोजन से समाज संस्कारवान होता है. बच्चे कल के भविष्य हैं इन्हें संस्कार देना हमारा प्रथम कर्तव्य है। कहां बड़ों का आदर वृद्धों की सेवा छोटों को प्यार यही है हमारा भारतीय संस्कार। मगर बगैर जागरूकता के कभी भी हम सफल नहीं हो सकते।कार्यक्रम में, मुख्य रूप से सुधीर कुमार पांडेय जी(मंत्री काशी प्रान्त)सुधीर भास्कर पांडेय जी(वरिष्ठ उपाध्यक्ष) कोषाध्यक्ष  शरत चंद मिस्र,आत्मा राम तुलस्यान, चंद्रभान प्रजापती, शिवशंकर कनोडिया, नरेंद्रपाल सिंह, विक्की जुनेजा, डॉक्टर मनोज सिंह, अरुण कुमार आर्य, गीता रानी, रविकुमार, भगवतनारायन चौरसिया,  सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, ओपी जिन्दल, व संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बच्चों के माता पिता उपस्तिथ रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था अध्यक्ष  सतीश कुमार जिन्दल ने अतिथियों का स्वागत व  धन्यवाद  देते हुए कहा कि पूरा मानव जीवन हमें विद्यार्थी बनकर रहना चाहिए। ताकि सीखने का जज्बा बना रहे। और हमारी संस्था आगे भी इसी प्रकार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करती रहेगी,जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।कहां की सीखने की इच्छा रखने वालों के लिए पग-पग पर शिक्षक हैं। कार्यकम का संचालन महामंत्री सुरेश अकेला ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad