केरल तिरुवंतपुरम के कल्लम्बलम कस्बे में एक परिवार के पांच सदस्यों की खुदकशी कर लेने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस मृतकों की पहचान कर ली है.जिसमें मणिकंदन पत्नी संध्या बच्चे अमेया,अजेश और उनकी मां की बहन देवकी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मणिकंदन अपने कमरे में लटके पाए गए जबकि अन्य ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई में जुटी है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment