रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। अर्पण संस्थान की तरफ से ट्रक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । सप्ताह भर चलाए गए शिविर में करीब एक हजार चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 525 जरूरतमंदों को जांच के बाद निश्शुल्क चश्मा दिया गया।इस दौरान मोहनसराय , अमरा अखरी और डाफी टोल प्लाजा के पास शिविर लगाया गया।शिविर के अंतिम दिन 112 लोगों की जांच और 75 चालकों को चश्मा वितरित किया गया। वितरित किया गया। शिविर के समापन के अवसर पर संस्था की सचिव अर्पणा जायसवाल ने नेत्र परीक्षण शिविर में सहयोग करने वाले प्रकाश नायक (जीएम टोल प्लाजा रोड सेफ्टी) और कर्मचारियों का सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment