रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से काशी क्षेत्र में गीर गाय के संवर्धन हेतु आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित गौ आश्रय पर मंगलवार को बनास डेयरी द्वारा गीर गाय वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीर गाय वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य तथा सीकड़ महाराज व पद्मश्री पुरस्कृत चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रुप से गौ पूजन करने के उपरांत 50 लाभार्थी गौपालकों को गीर गाय का वितरण किया।बनास डेयरी के डिप्टी मैनेजर डॉ एस वी पटेल व प्रोजेक्ट इंचार्ज करखियाव प्लांट आलोक मिश्र ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बनास डेयरी के डिप्टी मैनेजर एस वी पटेल गीर गाय के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह गौतम तथा प्रेम शंकर पाठक ने किया।समारोह में मुख्य रूप से प्रेम शंकर पाठक, प्रवीण सिंह गौतम,उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,जिला कार्य समिति सदस्य गौरव सुधीर वर्मा राजू,गोपाल नारायण सिंह,कमलेश कुमार प्रजापति,मनीष सिंह ,राजेंद्र विश्वकर्मा,नत्थू सिंह पटेल, सुधीर सिंह, देवनारायण पटेल सहित बनास डेयरी के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment