सांकेतिक फोटो
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मोहनसराय बाईपास पर एसटीएफ टीम ने विश्वस्त सूत्रों की सूचना पर झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुये राजस्थान के लिए जा रहे ट्रक से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के अटेसा समसाबाद, जनपद मेवात, हरियाणा निवासी सुलेमान नामक एक अभियुक्त को 1.45 कुन्तल गांजा (अन्तराष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान इस टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक नंबरः एच0आर0-74ए-6470 में भारी मात्रा में गांजा झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुये राजस्थान भेजा जा रहा हैं। यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तथा इन्हें साथ लेकर विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद वाराणसी के थाना रोहनियॉं क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास से उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की गयी।पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने ट्रक में गांजा को छिपाकर रखने के लिये कैविटी बनाया है। अन्जन कुमार टकीरी ने ओडिसा के पास खुर्दा से आगे टागी गांव सेे इस गांजा को लोड कराया था। यह गांजा साहुन खां निवासी सेमडा जनपद अलवर राजस्थान को देना था। इस गांजा को अलवर राजस्थान तक पहुॅचाने के लिये 03 लाख रूपये में किराया तय हुआ था।
No comments:
Post a Comment