आजमगढ़ पुलिस कप्तान ने फरिहां पुलिस चौकी के 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.जिससे हड़कंप मच गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया और शेष को लाइन हाजिर किया गया है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि घर से भागी किशोरी को बरामद करने के बाद चौकी पुलिस के 14 पुलिसकर्मियों पर पैसा हड़पने का आरोप लगा था. किसको एसपी ने गंभीरता से लिया और आरोपित पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्यवाही कर दी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी. महिला का आरोप था कि उसकी बेटी घर से 30 हजार रुपया और मोबाइल लेकर कहीं चली गई थी.बाद में निजामाबाद थाने के फरिहा चौकी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने किशोरी के मोबाइल तो लौटा दिए लेकिन रुपए नहीं दिए। इस मामले में एसपी ने जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी थी.जांच में सामने आया कि किशोरी के पास सिर्फ ढाई हजार रुपए थे लेकिन पुलिस ने पैसे नहीं लौटाए जिस पर कार्रवाई की गई है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment