विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने की संगोष्ठी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 5, 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने की संगोष्ठी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी काशी जिला द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में पर्यावरण में मानव की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री सौरवेद्र  विक्रम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वृक्ष लगाएं और वृक्ष का संरक्षण करें,विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रमुख विनय पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी होती है कि आने वाले भविष्य के लिए एक अच्छा पर्यावरण तैयार करके दें ।जिससे आने वाली पीढ़ियां अच्छा जीवन जी सकें। और हमारा कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है तभी यह पर्यावरण बचाया जा सकता है।मंच पर छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अनुपम सिंह गोलू ने बताया कि परिसर में पर्यावरण बनाए रखने के लिए हम सदैव कटिबद्ध हैं। संगोष्ठी के पश्चात छात्रों ने वृक्षारोपण किए एवं उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए।इस दौरान इकाई अध्यक्ष श्याम त्रिपाठी, जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह ,प्रांत कार्यसमिति सदस्य रामरेष  तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनुभव सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिता तिवारी , आदित्य रावत,शिवम् सिंह ,अवगत उपाध्याय, प्रिंस केसरी सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad