फोटो साभार मीडिया
गुजरात के बनासकांठा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले के सुईगांव स्थित कोरेटी गांव में एक तालाब का पानी अचानक गुलाबी हो गया जिसे देख गांव वाले चौक गए। सूचना जब अगल बगल के गांवों में पहुंची तो बड़ी तादाद में इर्द-गिर्द के गांव वाले उसे देखने आ रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि तालाब में पानी किसी दूसरी जगह से नहीं आता है, इसमें केवल बारिश का पानी ही जमा होता है जो पूरे साल गांव के लोगों द्वारा पशुओं के इस्तेमाल में लिया जाता है लेकिन पहली बार इस तरह पानी गुलाबी होने पर हर कोई हैरान है। तहसील विकास अधिकारी के.ए भाटिया के मुताबिक हमें पानी गुलाबी होने की जानकारी मिली तो हमने तुरंत टीम को जांच के लिए भेजा है। पानी के नमूने लिए गए हैं, साथ ही लोगों को कहा गया कि पानी का इस्तेमाल फिलहाल कोई न करें।
No comments:
Post a Comment