चन्दौली नौगढ़ क्षेत्र के जलेबिया पहाड़ी के करीब बीती रात करीब आठ बजे कथित तौर पर एक व्यापारी से तीन लाख रूपये की छिनैती का मामला सामने आया है,जिससे सनसनी फैल गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौगढ़ क्षेत्र के अमदहा चरनपुर निवासी रंजीत केशरी ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में बताया कि मैं गल्ले का कारोबार करता हूं।पहले दिए गये गेंहू के पैसे तीन लाख रूपये बाइक की डिग्गी में रख कर आ रहा था कि लगभा आठ बजे रात जलेबिया पहाड़ी के पास पीछे से ओवरटेक कर तीन लोग अपाचे बाइक से आये और मेरे बाइक को आगे से रोक दिए और डिग्गी में रखे पैसे को निकाल कर चकिया के तरफ भाग निकले।बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना व्यापारी ने लिखित रूप से नौगढ़ थाने को आज दिया है जिस पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
चन्दौली नौगढ़ क्षेत्र के जलेबिया पहाड़ी के करीब बीती रात करीब आठ बजे कथित तौर पर एक व्यापारी से तीन लाख रूपये की छिनैती का मामला सामने आया है,जिससे सनसनी फैल गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौगढ़ क्षेत्र के अमदहा चरनपुर निवासी रंजीत केशरी ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में बताया कि मैं गल्ले का कारोबार करता हूं।पहले दिए गये गेंहू के पैसे तीन लाख रूपये बाइक की डिग्गी में रख कर आ रहा था कि लगभा आठ बजे रात जलेबिया पहाड़ी के पास पीछे से ओवरटेक कर तीन लोग अपाचे बाइक से आये और मेरे बाइक को आगे से रोक दिए और डिग्गी में रखे पैसे को निकाल कर चकिया के तरफ भाग निकले।बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना व्यापारी ने लिखित रूप से नौगढ़ थाने को आज दिया है जिस पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment