जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 30, 2022

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण

 

मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद  में देखा गया 

चंदौली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम एन0आई0सी0 चन्दौली में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की 100 दिनों की कार्य योजना के अंतर्गत जनपद चन्दोैली में प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 31 लाभार्थियों को धनराशि रू0 325 लाख का, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को रू0 124 लाख का, एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में 10 लाभार्थियों को रू0 80 लाख का, नारी शक्ति मुद्रा लोन में 352 महिलाओं को 223 लाख का एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 180 समूहो को 180 लाख का ऋण वितरित किया गया। कुल 932 लाख का ऋण वितरण जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा सिंह को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत 19 लाख का चेक, सतीश कुमार पाण्डेय को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 10 लाख का एवं श्रीमती जरीना बीबी को एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत 12 लाख का चेक जिलाधिकारी  संजीव सिंह, प्रतिनिधि विधायक, पं0दी0द0उ0न0 जितेन्द्र पाण्डेय, प्रतिनिधि  विधायक चकिया काशीनाथ सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक शंकर चंद्र सामंत द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad