प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में बीआरपी व सीआरपी की बैठक सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 25, 2022

प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में बीआरपी व सीआरपी की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट-आदित्य कुमार पाल

झारखंड प्रखण्ड संसाधन केन्द्र अधौरा में शुक्रवार को बीआरपी व सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ने विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक को यू -डायस प्लस का इंट्री करने का निर्देश दिया. श्री चौबे ने कहा कि वर्ग 3 से 7 वर्ग तक का वार्षिक मूल्यांकन का कार्य सीआरसी स्तर पर किया जा रहा है.उन्होंने मूल्यांकन कार्य मे तेजी लाने तथा विषयवार अंक पत्र सबन्धित सीआरपी के पास आगामी 28 जून तक जमा कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि 30 जून तक हरहाल में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है।उन्होंने रिपोर्ट कार्ड का वितरण अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं के बीच करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद सभी प्रधानाध्यापक  रिपोर्ट कार्ड ई विद्या वाहिनी में ऑनलाइन दर्ज करेंगे ताकि रिपोर्ट कार्ड को सुरक्षित रखा जा सकें।उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानाध्यापक अभी तक रुआर  का लिंक नहीं भर पाएं है वे अवश्य भर लें, अगर तकनीकी समस्या होती है तो बीआरसी में कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार या अपने सीआरपी से सहयोग ले।उन्होंने सभी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर ही बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया। कहा कि बार बार विभागीय निर्देशों के बाद भी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में नहीं बन रही है,जो खेदजनक है। बैठक में बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, शोभा कुमारी, सुबोध कुमार, शक्ति दास सिन्हा, वीरेंद्र प्रजापति,कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad