विधायक डा.सुनील पटेल ने अमृत सरोवर तालाब का किया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 3, 2022

विधायक डा.सुनील पटेल ने अमृत सरोवर तालाब का किया शुभारंभ

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका-काशी विद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित किष्किंधापुर में गुरुवार को दोपहर में पर्यावरणविद अनिल सिंह की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी डा. रक्षिता सिंह की देखरेख में अमृत सरोवर तालाब का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल,आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से विधिवत वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के पश्चात फावड़ा चलाकर दो अमृत सरोवर तालाबो का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पर्यावरण व जल संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक करते हुए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया।कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक जय हिंद तथा धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान सूर्य देव प्रसाद मौर्य ने किया। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना के बारे में सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों तालाबों को जनपद के आदर्श अमृत सरोवर बनाने हेतु मेरा सहयोग हमेशा रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने पर्यावरणविद अनिल सिंह के द्वारा किए गए पौधारोपण,जल संरक्षण तथा पर्यावरण को लेकर लगातार विगत कई साल से कर रहे इस नेक कार्यों के बारे में काफी सराहना किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने मनरेगा मजदूरों को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी अवनी सिंह ,जेई प्रमोद कुमार सिंह, विमल कुमार, दिनेश सिंह ,रमेश साहनी,साधना बिंद,देवराजी, विकास कुमार इत्यादि लोग सहित मनरेगा मजदूर भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad