रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-शासन के निर्देश पर विभिन्न संस्थाओं में अमृत योग सत्ताह 14 जून से 20 जून तक मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में भैरोतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब राजातालाब वाराणसी के लोक बंधु सभागार में आज कार्यक्रम के चौथे दिन छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए, शतायु एवं दीर्घायु होने के लिए जीवन में योग अत्यंत ही आवश्यक है ।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रणधीर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि योग के माध्यम से जीवन की जटिलताओं कठिनाइयों को कम किया जा सकता है तथा निरोगी काया प्रसन्नता युक्त जीवन को प्राप्त किया जा सकता है । योग न सिर्फ कला है यद्यपि यह पूर्णत: विज्ञान है इसके प्रत्येक आयाम, अभ्यास ,वैज्ञानिकता पर पूर्णत: आधारित हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के महाविद्यालय के संरक्षक माननीय राधे मोहन सिंह, तोयज कुमार सिंह ने अपील की कि यह योगाभ्यास लगातार 21 जून तक( अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) तक लगातार चलना चाहिए तभी स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं अभ्यासरत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment