रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा के कंचनपुर स्थित अभिनंदन वाटिका में रविवार को कर्दमेश्वर मण्डल के मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रुप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कर्म आदेश्वर मंडल अध्यक्ष सुधीर वर्मा राजू ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल पांडे व धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र गांधी ने किया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, 23 जून से 26 जून तक वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।बैठक में मुख्य रूप से भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष सुधीर वर्मा राजु ,वीरेन्द्र सिंह,नागेंद्र गांधी,नत्थू सिंह पटेल,अरबिंद पाण्डेय,सुधीर सिंह ,मल्लू पटेल, सलगु पटेल,धर्मराज पटेल, मिथिलेश सिंह,महेन्द्र विश्वकर्मा,गौरव पटेल, हिमांशु जायसवाल,अमित पाठक आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment