लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए भी हर साल अपने बंगला, गाड़ी,ज्वेलरी, बैंक बैलेंस, प्लाट सहित पूरी संपत्ति का विवरण देना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए एनआईसी के जरिए 'स्पैरो यूपी' पोर्टल तैयार हो गया है। इनके साथ ही मंत्रियों से भी हर साल अपने और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए कहा गया है।पोर्टल पर पीसीएस अधिकारियों को हर साल की शुरुआत में 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अपनी संपत्ति का ऑनलाइन व्यौरा देना होगा।बताया जाता है कि आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना पहले से ही अनिवार्य है।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत यह व्यवस्था पहले से लागू है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment