मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर तालाब का किया साफ सफाई व पौधारोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 6, 2022

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर तालाब का किया साफ सफाई व पौधारोपण

पर्यावरणविद अनिल सिंह ने जल संरक्षण, पर्यावरण तथा स्वच्छता का दिलाया शपथ

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका/चितईपुर-विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पर रविवार को सुबह 8 बजे पर्यावरणविद अनिल सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व गंगा टास्क फोर्स के मेजर एल एन जोशी द्वारा अभियान के तहत चितईपुर चौराहे के पास पंचकोशी रोड  स्थित अस्सी नदी के उद्गम स्थल कन्दवा पोखरा के किनारे संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। जिसके दौरान अतिथियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों को 150 फलदार एवं छायादार पौधा वितरण भी किया गया। गंगा टास्क फोर्स 39 बटालियन सेना के जवानों द्वारा तालाब के अंदर ऑटोमेटिक बोट द्वारा तथा सफाई एवं खाद निरीक्षक दिवाकर पांडेय के नेतृत्व में तालाब परिसर के किनारे सफाई मित्रों द्वारा सफाई किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद अनिल सिंह ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण व स्वच्छता का शपथ दिलाया।इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग राहुल कुमार शर्मा, सहायक अभियंता हौसला प्रसाद बिंद,अवर अभियंता कौशिकी चंद्र, भाजपा महामंत्री प्रभात सिंह, कमलेश पाल ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad