चन्दौली सिकंदरपुर मां भगवती देवी प्रांगण में विगत 4 दिनों से विधि विधान एवं मनोयोग से नई देवी मूर्ति का अनुष्ठान पूजा पाठ जल अन्न और फल से कराया गया।सोमवार को सुबह 11:00 बजे से विधि विधान से पूजा पाठ का कार्य विद्वान ब्राह्मण कैलाश दुबे आचार्य के नेतृत्व में मंत्रों के साथ देवी देवताओं का आह्वान कर किया गया। दोपहर 3:00 बजे खंडित मूर्ति की विदाई कि गयी और गंगा नदी में प्रवाह के लिए भेज दिया गया।नई मूर्ति की स्थापना के लिए मंदिर के अंदर पुरानी छोटी मंदिर को हटा कर विस्तार किया गयाअब मंदिर में काफी भव्यता और जगह देखने को मिल रही है।सायंकाल मूर्ति को स्थापित किया गया।विद्वान ब्राह्मणों में कृष्णानंद पांडेय, आचार्य शेषनाथ दुबे, संतोष दुबे और संत सुरेंद्र पाठक उर्फ बचवा गुरु द्वारा पूजा पाठ कार्य संपन्न कराया गया और सायंकाल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा पुलिस हमेशा मुस्तैद रही।ज्ञातव्य है कि गत 3 जून की रात किसी शरारती तत्वों द्वारा देवी मूर्ति को खंडित कर दिया गया था जिसकी चकिया थाने में एफ आई आर दर्ज है।पुलिस द्वारा अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया गया है।पूजा-पाठ कार्यक्रम में जजमान पन्ना लाल यादव और राजाराम यादव, नीरज केसरी, अनिल रस्तोगी, रामसूरत प्रजापति विवेक पाठक रहे।इस मौके पर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, सिकंदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी, बिमलेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, राजनाथ यादव, पूर्णमासी पटेल, पूर्व प्रधान हीरालाल यादव, भूतपूर्व प्रधान राजीव पाठक,शिवानंद पटेल मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री राम यादव, राजनाथ यादव, राजकुमार जायसवाल,संतोष मौर्या, संतोष कुमार जायसवाल, आदित्य गुप्ता बंधु सहित सैकड़ों लोग मंदिर में उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment