दुकान निर्माण हेतु एवं शादी विवाह अनुदान का पात्रों को दिलाये लाभ- जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 27, 2022

दुकान निर्माण हेतु एवं शादी विवाह अनुदान का पात्रों को दिलाये लाभ- जिलाधिकारी

 

चंदौली दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला दिव्यांगता समिति एवं UDID अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण,दुकान संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण योजना, यू0डी0आई0 कार्ड योजना सहित अन्य विभागीय योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जो अभी पेंशन से वंचित है उन्हें अभियान चलाकर फार्म जमा करवाते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय, उज्जवला योजना सहित अन्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। दुकान निर्माण,दुकान संचालक योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 8 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष पोर्टल पर अभी तक 3 आवेदन पत्र आवेदन किया गया है लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी ने प्रचार- प्रसार कराने के निर्देश दिए संबंधित विभाग को दिये। कहा कि लोगों से संपर्क कर योजना का लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाए। ताकि वह अपनी रोजगार को बढ़ा सके। यह योजना रोजगार में वृद्धि हेतु बेहद कारगर साबित होगी। जिलाधिकारी ने शादी विवाह प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष में शासन से प्राप्त जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत दंपतियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रेरित कर उनको पात्रता हेतु शर्तें से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किया जाए। कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवेदन पत्र की प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को भी आच्छादित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad