भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाइक यात्रा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 8, 2022

भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाइक यात्रा

 

चन्दौली भारतीय जनता युवा मोर्चा चंदौली द्वारा जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विकास तीर्थ बाइक यात्रा कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय चंदौली से बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान बाइक रैली को जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल  द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी जी के नेतृत्व में जबरजस्त काम हुआ है। विधायक जी ने कहा कि जनपद में मेडिकल कॉलेज को लेकर लंबी राजनीति हुई लेकिन हमारी सरकार आने के बाद  मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश आज भी राष्ट्र की सबसे आकर्षक निवेश बनकर उभर रहा है। केवल 2 दिन पहले मोदी जी ने ₹8000 की 1406  परीयोजनाओं का शिलान्यास किया।इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु जी ने कहा कि 8 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है चाहे महिला या युवा वर्ग सभी को देखते हुए मोदी जी ने काम किया। इस दौरान जिला महामंत्री जितेंद्र पांडे ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में हमारा युवा नए भारत और उत्तर प्रदेश के निर्माण में नए आत्मविश्वास के साथ योगदान दे रहा है। बाइक यात्रा जनपद में ऐसे स्थानों पर गई जहां भाजपा की सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी विकास की योजनाएं चल रही हैं। यात्रा जिला कार्यालय से निकल कर अंडरपास से होते हुए सकलडीहा रोड पर रेलवे में विभिन्न विकास कार्यों के पास होते हुए सैयदराजा विधानसभा में शहीद स्मारक,मेडिकल कॉलेज से होते हुए चकिया विधानसभा में समाप्त हुई। इस दौरान जय सिंह जी, प्रतीक  पांडे ,जय  हर्षित तिवारी अविनाश मौर्य,करन सिंह गोपाल सिंह विपुल सिंह विवेक त्रिपाठी सचिन सौरव जायसवाल विपिन सिंह कर्मवीर ,संजय उपाध्याय ,प्रदीप पांडे, अशोक सोनकर ,विवेक सिंह धीरज कमलाकर दुबे ,चंदन जायसवाल, अमित पांडे, अमित तिवारी, रितेश पांडे, प्रदीप गुप्ता काजू, आशुतोष सिंह, शुभम पाठक सहित युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad