योग तन,मन,अंतरात्मा को मजबूत व पवित्र बनाता है-कमांडेंट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 13, 2022

योग तन,मन,अंतरात्मा को मजबूत व पवित्र बनाता है-कमांडेंट

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी। 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी ने सारनाथ संरक्षित स्मारक उत्खनित धमेख स्तूप परिसर वाराणसी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष के दिशा निर्देश में चलाया गया। इस शिविर को योगी योगेश्वर महाराज प्रशिक्षक के द्वारा सभी जवानों व अधिकारियों को अनुलोम,विलोम,कपालभाति, भ्रामरी, सिथली आदि प्राणायम कराया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के  स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन योगा दिवस  21 जून काउंटडाउन के रूप में इस शिविर का आयोजन सारनाथ में किया गया।इस कार्यक्रम के संबोधन में कमांडेंट अनिल कुमार बॄक्ष ने सभी जवानों को योग  करने के लिए प्रोत्साहित किये व साथ साथ यह बताएं कि करें योग रहे निरोग ।95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक रैली निकालकर सारनाथ के आसपास इलाके में सभी को योग करने के लिए जागरूक भी किया।इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी नितिन्द्र नाथ, सुरेश कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट, महेंद्र मिश्रा, उमाकांत ओझा  व वाहिनी के तमाम ऑफिसर व जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।सारनाथ पुरातत्व विभाग से पीके त्रिपाठी(जे.आर.टी.ऐ.), जे राजू (जे.आर.सी.ऐ), महेंद्र कुमार मिश्रा उप कमांडेंट 95  बटालियन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad