वाराणसी 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में वाराणसी के नंदेश्वर घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ के सभी बचावकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर योगाभ्यास किया। जिसके दौरान ध्यान तथा योग के अलग-अलग आसनों, मुद्राओं और प्राणायाम आदि का उपस्थित कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख तथा दिशा-निर्देशन में अभ्यास किया गया। वहीं कार्मिकों को योग के महत्व के बारे में भी बताया गया। जनपद वाराणसी में इस वर्ष आठवें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ 21 जून को योग की थीम “मानवता के लिए योग” का भव्य आयोजन के साथ बृहद पैमाने पर मनाने की तैयारी चल रही है जिसमें 14 जून से 20 जून तक ‘अमृत योग सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है। उसी कड़ी में एनडीआरएफ भी वाराणसी के विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास करके जन जागरूकता का कार्य भी कर रही है, जिससे स्थानीय लोग भी योग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और इसके महत्त्व को समझ रहे हैं। योग भारतीय परंपरा का एक अनमोल उपहार है, ये मस्तिष्क और शरीर की एकता को संगठित करता है। यह केवल व्यायाम तक सीमित नहीं है बल्कि कोरोना जैसी माहामारी और आपदाओं से लड़ने के लिए बचावकर्मियों को शारीरिक व मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है Iइस मौके पर एनडीआरएफ के कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि बचावकर्मियों को आपदाओं में जन मानस की रक्षा एवं बचाव हेतु कई कठिन और विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ता है और उस दायित्व को सही ढंग से तभी निभाया जाता है जब मस्तिष्क और शरीर संगठित एवं एकाग्र हों। जिसमें योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और व्यक्ति की कार्यकुशलता को बढ़ाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें योग कार्यक्रम का आयोजन कर रहीं हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करके ‘करें योग रहें निरोग’ का संदेश देते हुए जन जागरुकता का भी प्रयास किया जा रहा है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment