रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मारवाड़ी युवा मोर्चा अन्नपूर्णा शाखा संघ 95 बटालियन के मुख्यालय पहाड़िया कैंपस में लगाए पौधे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार बॄक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने की। कार्यक्रम में कुल 251 पौधे लगाए गये। जिससे वाराणसी जनपद वासियो को शुद्ध ऑक्सीजन के साथ -साथ वायु प्रदुषण से भी राहत मिलेगी।वृक्षारोपण में मुख्यत: घास, लताएं, गुल्म, छोटे आकार के पौधे, मध्यम आकार के पौधे, ऊंचे आकार के पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के नितेंद्रनाथ द्वितीय कमान अधिकारी, सुरेश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट उमाकांत ओझा उप कमांडेंट तथा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तमाम राजपत्रित अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं मारवाड़ी युवा मोर्चा अन्नपूर्णा शाखा के सचिव निधि खेड़िया, स्वाति जैन, रचना जिंदल, प्रीति, पूजा, सारिका, वैदिक खेड़िया,आर्य जिंदल रचित,गौशन्सी, वियान जिंदल आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
No comments:
Post a Comment