व्यापारियों ने ओवर ब्रिज निर्माण की विधायक से की मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 5, 2022

व्यापारियों ने ओवर ब्रिज निर्माण की विधायक से की मांग

 

रिपोर्ट-ए.आर.यादव

चन्दौली पड़ाव से मुगलसराय सिक्स लेन निर्माण की जद में आने वाले दुलहीपुर के व्यापारियों ने स्थानीय आर सी हास्पिटल परिसर में शुक्रवार की देर रात बैठक की। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल को लोगों ने अपनी दुकान और मकान उजड़ने से रोकने के लिए ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की और एक पत्रक सौंपा। विधायक रमेश जायसवाल ने संज्ञान में लेते हुए डीएम से वार्ता की और लोगों को भरोसा दिलाया। कहा कि इसके लिए मैं आगे बात करके पूरा प्रयास करूंगा कि दुल्हीपुर कस्बा उजड़ने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ओवर ब्रिज न बन सके तो कम से कम जगह लेकर सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों का जीवन यापन चल सके।

व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के पहले 1944 से हमारे पूर्वजों ने यहां आवास और दुकान बना कर रहने और जीविकोपार्जन का कार्य किया हमें या कभी उम्मीद नहीं थी कि हमें अचानक यहां से उजाड़ दिया जाएगा। वही डॉक्टर आरके शर्मा ने कहा कि कस्बे को बचाने के लिए करवत से लेकर दामोदरदास पोखरे तक ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि हम सभी लोग उजड़ने से बच जाएं। सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त  ओवरब्रिज बनाने के लिए विधायक रमेश जायसवाल को एक पत्रक सौंपा। इस दौरान कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। विधायक  ने कहा कि मैं भरोसा तो नहीं दिला सकता लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोगों के रोजी-रोटी को बचाने के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने बैठक के दौरान डीएम से वार्ता भी की,कहा कि जैसे भी हो दूलहीपुर कस्बे को बचाया जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि 90 फीट सड़क के दोनों तरफ नापी कर दी गई है सिक्स लेन का अंतिम चरण चल रहा है। लगभग 300 करोड़ रुपए पास हो गए हैं। फिर भी आप सब के हित में ओवर ब्रिज के लिए मैं आगे बात जरूर करूंगा मगर उसके पहले कम से कम दूरी में सड़क का निर्माण का यथासंभव प्रयास किया जाए ताकि आप लोगों की रोजी-रोटी और  मकान उजड़ने से बचाया जाए। कहा कि सभी आबादी की जमीन है पीडब्ल्यूडी विभाग उसे लेना चाहता है फिर भी जनहित का मामला है मैं पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने विधायक का करतल ध्वनि से स्वागत किया और भरोसा जताया कि हम लोगों की रोजी रोटी बची रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सतीश जिंदल ने कहा कि समाज की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है विधायक जी पर आप सभी भरोसा करें आपके हित का कार्य जरूर होगा। मौके पर डॉ ओ पी सिंह, अनुराग मौर्य, संजय कनौजिया, श्रीराम द्विवेदी, राहिब जाफरी, जय कुमार गुप्ता, महेंद्र शर्मा, अवधेश उपाध्याय,पवन प्रजापति, अमित शर्मा, डॉ मनोज सिंह डॉ रमेश उपाध्याय, जाफरी जी,डॉ सुमन लता, राज कुमारी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ए आर यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad