केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 26, 2022

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है।संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नितिन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी के मार्ग दर्शन में वाहिनी के सुरेश मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को  शपथ दिलाई  - मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा क्योंकि शराब व अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब व अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट 95 बटालियन के नेतृत्व में मुख्यालय के आसपास एक जन जागरूकता  रैली  निकाली गई व आसपास के लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में वाहिनी के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट,विकास कुमार सहायक कमांडेंट, विनोद कुमार सहायक कमांडेंट, हनुमान सिंह सहायक कमांडेंट साथ में वाहिनी के जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad