रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय एवं किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" के पिता श्रीराम प्रसाद राय का लम्बी बिमारी के दौरान बुधवार को फेफड़े एवं किडनी मे संक्रमण के कारण 90 वर्ष की अवस्था मे डी 59/330 ए - 2 शिवपुरवा,आवास पर सुबह तीन बजे निधन हो गया । विद्या सागर राय ने हरिश्चंद्र घाट पर मुखाग्नि दी।स्वर्गीय राय चार पुत्र विद्या सागर राय,दया शंकर राय, कृपा शंकर राय,विनय शंकर राय एवं तीन बेटियो का हरा भरा परिवार छोड़ कर गये है। स्वर्गवास के बाद सुबह सात बजे पिता जी का नेत्र दान कराते हुये विद्या सागर राय एवं विनय शंकर राय ने कहा कि पिता जी ने असहाय के मदद का संस्कार हम सबको दिया है इसलिए उनके नेत्र का दान कर किसी असहाय को रोशनी देना पिता जी के प्रति सच्ची श्रद्धान्जली है । श्राद्ध कार्य मूल निवास ग्राम व पोस्ट - भरौली कला, तहसील- मोहम्दाबाद, थाना करीमुद्दीनपुर , गाजीपुर मे होगा । शिवपुरवा आवास पर श्रद्धान्जली देने के बाद शव यात्रा मे सुनील ओझा , सौरभ श्रीवास्तव, साध्वी निरंजन ज्योति, नीलकण्ठ तिवारी, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, कौशलेंद्र सिंह पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, पूनम मौर्या, मृदुला जायसवाल, संजीव सिंह, रमाकांत सिंह"मिन्टू" , सुरेन्द्र नरायण सिंह, विशेश्वर राय , अशोक चौरसिया , अशोक तिवारी, दिलीप मिश्रा , गगन प्रकाश यादव, रजत जायसवाल, नागेन्द्र रघुवंशी "मुन्ना" , नन्द कुमार "पम पम राय", रवि राय "हिलमिल", नीरज सिंह सहित दर्जनो पार्षद एवं सैकड़ो लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment