गदा सम्राट जोखु पहलवान 45 किलो वजनी गदा को एक हाथ से 35 बार फेरकर रहे प्रथम स्थान पर
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-ओदार बिरभानपुर में रविवार को युवक मंगल दल युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश गदा जोड़ी (मुग्दर)एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम राज्य स्तरीय जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली तथा जौनपुर जिले के पहलवानों ने भाग लिया। गदा प्रतियोगिता में सबलपुर अखाड़े से गदा सम्राट जोखू पहलवान ने 45 किलो गदा को एक हाथ से 35 बार फेर कर प्रथम स्थान पर तथा बनारस के ओम प्रकाश पहलवान ने 35 किलो वजन वाली जोड़ी को 50 बार फेर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि नीरज पहलवान तथा विशिष्ट अतिथि योगेंद्र चौधरी सचिव उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन तथा एके सक्सेना महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों के साथ-साथ सभी प्रतिभागी पहलवानों को सर पर साफा बांधकर माल्यार्पण के साथ मेडल पहना कर पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता में सुरेंद्र पहलवान,ओमप्रकाश पहलवान, रविंद्र कुमार गोंड ,संजय पहलवान ,सोनू पहलवान,आलोक पहलवान,नीरज पहलवान,शनि यादव,निहाला पहलवान मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद शोयब, बेलाल अहमद,महेंद्र पहलवान सहित मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर,भदोही चंदौली जिले के पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment