फोटो संकेतिक
मथुरा यूपी जिले कोसीकला औद्योगिक क्षेत्र में लगभग एक दर्जन भैंसों की मौत से सनसनी फैल गई है। भैंसों की मरने की खबर पाकर तहसील की टीम मौके पर पहुंची और सभी जानवरों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रशासन इन भैंसों के मौत के कारण को पता लगाने की कोशिश कर रहा है।जानकारी के मुताबिक मथुरा के कोसीकला औद्योगिक क्षेत्र में भैंसों के मरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर ना लें का पानी पीने से इन भैंसों की जान चली गई है।उप जिला अधिकारी कमलेश गोयल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र से मथुरा में चारे पानी के लिए अपनी भैंसों को लेकर आने वाले पशुपालकों की एक दर्जन से अधिक भैंसे कोसीकला औद्योगिक क्षेत्र में मर गई है।घटना के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने नाले के पानी के नमूने को लिया है और उसे जांच के लिए भेजा है।इस मामले में उप जिला अधिकारी कमलेश गोयल ने कहा कि यदि जहरीले पानी पीने से भैसों की मौत हुई है तो ऐसे में संबंधित कारखाना मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post Top Ad
Sunday, June 5, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment