ट्रांसफर प्रक्रिया बंद होने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

ट्रांसफर प्रक्रिया बंद होने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

 

रिपोर्ट-डी०शर्मा

लखनऊ- माध्यमिक शिक्षकों के ट्रांसफर विगत तीन सालों से बंद होने के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी दोहरा मापदंड अपना रहे है। ये दोहरा मापदंड शिक्षकों के भविष्य पर कुठाराघात करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन सालों से बंद पड़ी ट्रांसफर प्रक्रिया को दोबारा चालू नही किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन को गति देकर बड़ा रूप दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने खास शिक्षकों और रसूख वाले शिक्षकों का गुपचुप तरीके से ट्रांसफर कर रहे है वही जब अन्य शिक्षक ट्रांसफर की बात कहते है तो जवाब दिया जाता है कि ट्रांसफर प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है। अधिकारियों के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ संघ बहुत जल्द बड़ा कदम उठाएगा। धरने में मुख्य रूप से उपेंद्र वर्मा, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उग्रसेन, सोहन लाल वर्मा, सुधाकर ज्ञानार्थी, संतराम बौद्ध, सुनील सिंह, वृजेंद्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad