बाबा ने लिया संकल्प,पांच वर्ष तक रहेंगे खड़े,जानें क्यों - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 28, 2022

बाबा ने लिया संकल्प,पांच वर्ष तक रहेंगे खड़े,जानें क्यों

छत्तीसगढ़ सूरजपुर देश में साधुओं सन्यासियों के कई अखाड़े हैं।जिसमें नागा साधु भी आते है।साधु सन्यासियों के तरफ से कई बार लोक कल्याण के लिए किए गए कार्य चर्चा में भी आते रहते हैं। ऐसे में रुनियाडीह में रेन नदी के किनारे शिव मंदिर परिसर में दिनेश उर्फ दौलत गिरी के नाम से पहचाने जाने वाले नागा साधु सनातन धर्म की जागृति और विश्व शांति के लिए 5 वर्ष तक खड़े रहने का संकल्प लिया है।इस दौरान वह न बैठेंगे और न बिस्तर पर सोएंगे।उनके इस संकल्प को फिलहाल करीब लगभग 5 महीने होने को है इस बीच उनका संकल्प डिगा नहीं है। वे कहते हैं कि भोले बाबा का आशीर्वाद रहा तो उनका संकल्प पूरा होकर रहेगा।बताया गया कि संसार से मोहभंग दिनेश जब बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र थे तभी अचानक बीमारी की वजह से उनकी मां की मौत हो गई. अपनी मां की मौत के सदमे को वह झेल नहीं पाये और संसार के मोह माया को त्याग कर साधु बन गए।अब उनका उद्देश्य विश्व शांति है जिसके लिए वे यह तपस्या कर रहे हैं। मंदिर में लगातार खड़े रहने वाले इस बाबा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और उनका दर्शन कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad