आगरा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौशले इतने बुलन्द हैं कि अब यह पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।बताया जा रहा है कि शनिवार को चंबल से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर खननकर्ताओं ने पुलिस टीम पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया,जिससे एक सिपाही घायल हो गया।घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक को रविवार को गिरफ्तार भी कर लिया है।बताया जा रहा है कि कांस्टेबल प्रवीन यादव के घायल होने पर साथी पुलिसकर्मियों ने खननकर्ताओं को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह भाग निकले।पुलिस ने बताया कि इस मामले में धौलपुर निवासी दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment