रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं गंगापुर परिसर ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रस्तावित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुविचार राष्ट्रवादी कवि एवं पार्श्वगायक चंद्रशेखर गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि बनारस के प्रमुख कला संरक्षक योगेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। जिसके दौरान चित्रकला के विविध विधा जलरंग विधि, क्राफ्ट विधि, फैब्रिक विधि, मंडला विधि, टेंपरा विधि टेराकोटा शिल्प, होम डेकोर इत्यादि का प्रशिक्षण लेंगे। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर गोस्वामी ने अपनी सुप्रसिद्ध रचना जिंदा शहर बनारस हूं- का पाठ भी किया और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और अभिप्रेरणा हेतु प्रेरणा गीत सुनाया ।संचालन सह-संयोजक डॉ शशि कांत नाग, स्वागत डॉ अर्चना पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन गौरव दुबे ने किया।इस अवसर पर गंगापुर परिसर के शिक्षिका डॉ अर्चना सिंह, जयदीप राय, नरेश साहनी, दिनेश मौर्य, आशीष पटेल, सुरेश कुमार सौरभ, आकाश मौर्य, नितिशा, निशा, जयश्री, प्रज्ञा पांडेय तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment