रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- अग्निवीर भर्ती के मामले को लेकर रविवार को भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के ग्राउंड में सेना भर्ती हेतु तैयारी में लगे नौजवानों को पुलिस टीम के साथ पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष राम ने शांतिपूर्ण ढंग से तैयारी करने तथा सरकारी संपत्ति को किसी प्रकार से क्षति न पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिया।और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजातालाब रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। इसके अलावा मोहनसराय चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह ने वाराणसी जिले की तरफ जा रही बसों में यात्रियों को चेक भी किया गया तथा वाहन में बैठे नौजवानों को किसी प्रकार का उपद्रव न करने के लिये हिदायत दी गयी।
No comments:
Post a Comment