रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी बरसात के दिनों में पिण्डरा विधानसभा के बड़ागाँव ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा हरिनाथपुर,बरजी,बचौरा,दबेथुआ, लखमीपुर,बेलवाँ सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली नहर की सफाई न होने के कारण इन सभी गांवों के तालों में जलजमाव हो जाता है जिससे किसानों के फसल खराब हो जाते है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान का होना है।इसकी सूचना ग्रामीणों ने पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह को दी। विधायक पिण्डरा ने एस डी एम पिण्डरा राजीव सहित अन्य अधिकारी से बात कर किसान हित में जल्द कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया। जिसके उपरान्त आज एसडीएम पिण्डरा सहित संबंधित अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सभा हरिनाथपुर से नहर सफाई की शुरुआत का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक पिण्डरा के कर कमलों द्वारा किया गया।अपने सम्बोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंसा खुशहाल रहे गांव किसान ।मोदी जी ने व योगी जी ने किसान हित में अनेकों कार्य किये जो आज दिखाई दे रहा है।साथ में उपस्थित जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे, किसान मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष दीपक सिंह,विनोद सिंह,रामासरे सिंह, अनुज सिंह, मण्डल अध्यक्ष कठिरांव अजय, बड़ागाँव अरबिंद,अतुल रावत बेलवाँ सहित कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।
No comments:
Post a Comment