तहसीलदार ने ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ किया बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 16, 2022

तहसीलदार ने ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ किया बैठक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों का खतौनी 3 दिन के अंदर जमा कराने का दिया निर्देश

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक स्थित सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल तथा एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह व एडीओ कृषि विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान पेंशन के लाभार्थी किसानों का खतौनी जमा कराने को लेकर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व सचिव के साथ बैठक किया।

बैठक के दौरान तहसीलदार श्याम कुमार ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधान व सचिवों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों का खतौनी जमा कराते समय खतौनी के पीछे किसान व ग्राम पंचायत का नाम,मोबाइल नंबर,आधार नंबर लिखकर सभी ग्राम प्रधान व सचिव अपने माध्यम से इकट्ठा कर 3 दिन के अंदर संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को उपलब्ध करा दें। जो किसान अपनी खतौनी नहीं देगा यह मानते हुए कि वह भूमिहीन है योजना की अगली किस्त बंद कर दी जाएगी जिसका किसान स्वयं जिम्मेदार होगा।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संघ उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, सुशीला पटेल,शेरई यादव,श्यामलाल चौहान, संजीव कुमार कश्यप,मनोज कुमार वर्मा,श्रीनाथ पटेल, विजय गुप्ता,अनिल मोदनवाल, मनीष जायसवाल ,पूजा वर्मा,ओपी पटेल इत्यादि ग्राम प्रधान तथा सचिव व पंचायत सहायक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad