पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने डीआईजी संतोष सिंह को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 10, 2022

पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने डीआईजी संतोष सिंह को किया सम्मानित

 

उत्तर प्रदेश के बेहद ईमानदार और तेज तर्रार आईपीएस में हैं शुमार

रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन

चन्दौली सामाजिक संस्था पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को अपर आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट संतोष कुमार सिंह को अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया।मालूम हो कि आईपीएस संतोष सिंह की गणना उत्तर प्रदेश के  बेहद ईमानदार आईपीएस में होती है। हाल ही में वे बुलन्दशहर के एसएसपी के पद से स्थानांतरित होकर वाराणसी आए हैं। वहां के पूर्व में संतोष जी चन्दौली के एसपी रहते हुए बीस हजार से ज्यादा नेत्रहीनों को जीवन ज्योति दे चुके हैं। इसके साथ ही सर्दियों में कंबल और गर्म कपड़े गरीबों और जरूरतमंदों में वितरित करते रहे। यहीं नहीं कानून व्यवस्था पर पकड़ मजबूत बनाए रखे और इनके समय में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यहीं कारण है कि एक आदमी का भी विश्वास संतोष जी के कारण पुलिस में जगा। आईजीआरएस के निस्तारण में इनके समय में चन्दौली पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर था। उन्होंने शीघ्र ही चन्दौली आने और बाबा कीनाराम के दर्शन करने की बात कही।सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से डॉ. भारत भूषण यादव, डॉ. नदीम अशरफ़, डॉ. धर्मराज यादव, डॉ. राजेश निषाद, डॉ. मुकेश मौर्या, ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन, कृष्णा यादव काजू, भावेश सेठ, सरफराज पहलवान, सतीश सेठ आका, पिंटू रसराज, बीएल फ़ौजी, रंजीत मौर्या, बलवंत प्रधान, शंखवादक योगी जी, कृष्णा सिंगर, विजय बहादुर यादव, रामाश्रय खरवार, धर्मेंद्र यादव, सत्यदेव यादव, अनिल प्रधान, दिनेश गायक, आकाश विधायक, प्रकाश यादव आदि लोग थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad