शादी के लिए पंचों ने बनाये नये नियम,जानें ऐसा करने के पीछे क्या है कारण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 23, 2022

शादी के लिए पंचों ने बनाये नये नियम,जानें ऐसा करने के पीछे क्या है कारण

 

राजस्थान पाली जिले में शादी को लेकर पंचों के द्वारा हैरान कर देने वाले फरमान जारी किए जाने से मामला चर्चा में आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुमावत समाज के शादी के लिए नियम तय करने के बाद अब पाली के जाट समाज के लड़कों के लिए पंचों ने शादी के फरमान जारी किए हैं। बताया गया कि नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। रिपोर्ट के मुताबिक अब शादी के लिए अगर दूल्हा पैदल चलकर आएगा तब ही वह अपनी दुल्हन ले जा सकता है, इसके अलावा दूल्हे की बारात में बैंड बाजा और आतिशबाजी करने की मनाही है। वही पंचों के फरमान के मुताबिक दूल्हे को अब क्लीन शेव होना भी जरूरी होगा। बताया गया कि जिले के कुमावत समाज के पंचों ने शादी के लिए हैरान कर देने वाले नियम जारी किए थे जहां 19 गांवों के प्रतिनिधियों ने एक सभा में नए नियम का प्रस्ताव पारित किया था। पाली जिले के रोहट स्थित हनुमान मंदिर में जाट समाज के 5 गांव की बैठक में नए फरमान जारी किए गए। पंचों ने सर्वसम्मति से कहा कि आजकल शादी में लाखों रुपए फिजूल खर्च किए जाते है जिसे रोकने के लिए नियम बनाए गए हैं। वही पंचों ने कहा कि समाज सुधार के यह फैसले को नहीं मानने वालों के पर कार्रवाई की जाएगी। पंचों नज ऐसे कई नियम भी बनाए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad