पूर्ण क्षमता से चलाएं कुंडा पंप कैनाल,नहीं तो होगा आंदोलन -राम किशुन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 13, 2022

पूर्ण क्षमता से चलाएं कुंडा पंप कैनाल,नहीं तो होगा आंदोलन -राम किशुन

रिपोर्ट-ए.आर यादव

चन्दौली लगभग 1 महीने से एक पंप खराब हो जाने के कारण अभी तक कुंडा पंप कैनाल चालू नहीं हुआ है। जिससे किसानों की काफी क्षति हो रही है। जून का आधा माह बीतने वाला है किसान को नर्सरी डालने का समय बीता जा रहा है ऐसी हालात में एक पंप का खराब होना किसानों के लिए सबसे बड़ा परेशानी का सबब बन गया है। किसानों की शिकायत पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द से कैनाल को पूरी क्षमता से चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पता चला कि  एक पंप महीनों से खराब है अभी तक उसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है, नहर सफाई के नाम पर धीमी गति से नहर की मनरेगा के अंतर्गत सफाई हो रही है, कुंडा पंप कैनाल की हौसपाइप भी एक अभी तक बदली नहीं गई है किसानों को धान की नर्सरी डालने का समय हो गया है ऐसे में पंप का बंद रहना किसानों के लिए अहितकर है। इस कुंडा पंप कैनाल से मलोखर,शकूराबाद,भीसौडी,  मवई कला सहित आधा दर्जन गांव के किसान इस पंप कैनाल से अपनी खेतों की सिंचाई करते हैं।पूर्व सांसद ने बताया कि सीडीओ से बात करने पर उन्होंने जल्दी ठीक कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा यदि कुंडा पंप कैनाल को जल्द मरम्मत नहीं कराएगा तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मालूम हो कि कुंडा पंप कैनाल सपा सरकार में सांसद की पहल पर किसानों के हित के लिए मुख्य प्रोजेक्ट में शामिल था,इससे लगभग 5 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हो रहे हैं। यहां 24 घंटे बिजली देने की योजना लागू की गई थी जिससे किसानों का काफी लाभ हो रहा था।परन्तु फिलहाल पम्प खराब होने से किसान परेशान हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad